UNLOCK-4 : जारी हो गई गाइडलाइन, जानें नए नियम

देहरादून : केंद्रीय सरकार की ओर से UNLOCK-4 की गाइडलाइन जारी होने के साथ ही उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश में आने वाले लोगों की प्रति दिन 2000 लोगों की सीमा का प्रतिबंध हटा दिया है। स्मार्ट सिटी की वेबसाइट http://dsclservices.org.in/apply.php पर पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार का मानना है कि यह कॉनटेक्ट ट्रेसिंग के लिए जरूरी है। प्रदेश के लोगों को भी पंजीकरण करना होगा, हालांकि एप्रूवल की जरूरत नहीं होगी।

MHA की गाइडलाइन में साफ किया गया है कि राज्यों को केंद्र की अनुमति के बिना कंटेनमेंट जोन से बाहर किसी तरह का प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं होगा। 

केंद्र की एसओपी के जारी होने के तुरंत बाद ही आपदा प्रबंधन एंव पुनर्वास विभाग के प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन ने दो अलग-अलग आदेश जारी किए। पहले आदेश में यह स्पष्ट किया गया कि प्रदेश में आने वाले यात्रियों की संख्या को लेकर कोई रोकटोक नहीं होगी।

 

दूसरे आदेश वेबसाइट पर पंजीकरण अनिवार्य  होगा। बॉर्डर चेक पोस्ट पर पंजीकरण दस्तावेज दिखाने की शर्त को नहीं हटाया गया है।आरटी-पीसीआर टेस्ट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की अधिकृत लैब से ही कराना होगा। कोविड लोड वाले शहरों से आने वालों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। इसी तरह से क्वारंटीन होने के पहले के नियम ही प्रभावी माने जाएंगे।

ये गाइडलाइंस

कोरोना महामारी के कारण करीब पांच महीने से बंद पड़ी मेट्रो सेवा आगामी 7 सितंबर से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगेगी। मेट्रो का परिचालन चरणबद्ध तरीके से यानि सीमित यात्रियों के साथ चलाया जाएगा। उसकी सफलता के बाद आगे धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

 

दिल्ली मेट्रो में सबसे बड़ी चुनौती स्टेशनों पर भीड़ नहीं बढ़ने देने का है। इसके लिए भी कई बदलाव किया गया है। पहला कुल 671 मेट्रो स्टेशन के प्रवेश निकास में से महज 38 फीसदी यानि 257 प्रवेश व निकास गेट खुलेंगे। अगर मेट्रो को लगा कि स्टेशन पर भीड़ है तो तुरंत प्रवेश को भी रोका जा सकता है। इसके लिए स्पेशल ड्यूटी पर कर्मी भी स्टेशन पर तैनात किए गए है। 

 

नजर आएंगे ये पांच बड़े बदलाव

  • प्रवेश गेट पर सुरक्षा के साथ थर्मल स्क्रीनिंग होगी। 
  • प्रवेश व निकास के लिए सभी गेट खुले हुए नहीं मिलेंगे। 
  • यात्रा का समय बढ़ जाएगा, स्टेशन पर ज्यादा देर रुकेगी ट्रेन। 
  • लिफ्ट में एक समय में तीन लोग ही प्रयोग कर पाएंगे। 
  • एयरकंडीशन के तापमान 24 से 30 के बीच में रहेगा।
  •  

यात्रियों को सफर के लिए रखना होगा ये ध्यान 

  • हमेशा फेस मास्क लगाकर रखना अनिवार्य होगा। 
  • दूसरे यात्रियों से 6 फीट की दूरी रखनी होगी। 
  • अगर आप बीमार है तो आपको प्रवेश नहीं मिलेगा। 
  • मेट्रो के अंदर दो यात्रियों के बीच एक सीट छोड़नी होगी। 
  • मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप अनिवार्य होगा। 

 

शेयर करें !
posted on : August 30, 2020 5:52 am
error: Content is protected !!