ये हैं उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

देहरादून: न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। सु्प्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बड़ा फैसला लेते हुए तेलंगाना के चीफ जस्टिस आरएस चौहान का ट्रांसफर उत्तराखंड हाई कोर्ट कर दिया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट में जस्टिस रवि मालिमथ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं।

24 दिसंबर 1959 को जन्में जस्टिस चौहान ने 1980 में अमेरिका के आर्काडिया यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. 1983 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद 2005 में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए और 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश बनाए गए।

2018 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के संयुक्त हाईकोर्ट में उनकी नियुक्ति हुई थी. हाईकोर्ट के विभाजन के बाद से उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। 22 जून 2019 को न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान को तेलंगाना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया।

शेयर करें !
posted on : December 16, 2020 8:33 am
error: Content is protected !!