उत्तराखंड : पहाड़ी टोपी और वास्केट में PM मोदी का खास अंदाज

देहरादून: वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ कर दिया है। राजधानी दून में आज और कल देश और दुनिया के इन्वेस्टर का जमावड़ा लगा हुआ है। आज पीएम मोदी ने आईएमए से एफआरआई तक रोड-शो किया।

खास यह रही कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहाड़ी टोपी और वास्केट में खास अंदाज में नजर आए। उन्होंने पहले यहां रोड शो किया। परिसर में पहुंचते ही सीएम धामी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी यहां शिखर सम्मेलन से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे हैं। उनके साथ इस वक्त सीएम धामी और मुख्य सचिव संधू मौजूद हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी ने समिट में पहुंचकर इसकी शोभा बढ़ाई है। कहा कि 44 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारा गया है। लाखों रोजगार भी मिलेंगे।

शेयर करें !
posted on : December 8, 2023 11:55 am
error: Content is protected !!