अब आपको ‘पिंटू’ खिलाएगा मंडुवा, झंगोरा और लिंगड़े का अचार, क्या आप हैं तैयार ?

  • ‘पिंटू’ को आर्डर मिलते ही वो आपके घर पर आपका मनपसंद सामान पहुंचा देगा।

  • ‘पिंटू’ का असली मकसद पहाड़ी उत्पादों को आप तक पहुंचाना है।

 

देहरादून : ‘पिंटू’- अगर आप पहाड़ी खानी के शौकीन हैं और आपको देहरादून में कहीं सामान नहीं मिल रहा है, तो अब आपकी चिंताओं का समाधान करने ‘पिंटू’ आ गया है। ‘पिंटू’ को आर्डर मिलते ही वो आपके घर पर आपका मनपसंद सामान पहुंचा देगा। चाहे आपकी डिमांड पहाड़ी हो या फिर देसी, ‘पिंटू’ के पास हर बात का समाधान है। लेकिन, ‘पिंटू’ का असली मकसद पहाड़ी उत्पादों को आप तक पहुंचाना है।

उत्तराखंड : मरीज की जान बचे, इसलिए डाॅक्टरों ने दावं पर लगा दी अपनी जिंदगी

उत्तराखंड में कोरोना से मौतों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, आखिर किसने डाला पर्दा!

पिंटू कोई और नहीं, बिल्कि उत्तराखंड के युवाओं का बनाया एक मोबाइल एप्प है। इसका शुभारंभ दो दिन पहले ही गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी कर चुके हैं। युवाओं ने वोकल-4-लोकल मुहिम के तहत इस एप्प को डेवलेप किया है। फिलहाल ‘पिंटू’ मोबाइल एप्प देहरादून में ही सेवाएं देगा, लेकिन जैसे-जैसे इसकी डिमांड बढ़ेगी, ये पहाड़ों पर भी लोगों को अपनी सेवाएं देगा।

एक्सक्लूसिव : रवांई घाटी के लिए खास होगा उत्तराखंड BJP कार्यालय, दून में बनेगा कोटी-बनाल का प्रसिद्ध चौकट

‘पिंटू’ आपको मंडुवा, झंगोरे के साथ साथ कंडाली की चाय और तिमले, लिंगड़े का अचार भी आप तक पहुंचा देंगे। इस एप के जरिए आपको पहाड़ी पौष्टिक दालें भी अब आपके घर पर ही मिलेंगे। पहाड़ी नाम से टी-शर्टें आपने देखी ही होंगी। ‘पिंटू’ मोबाइल एप्प पर आपको वो भी आसानी से मिल जाएंगे। कुलमिलाकर पहाड़ी उत्पादों को होम डिलीवर करने वाला ये पहला उत्तराखंड मोबाइल एप है।

यहां से डाउनलोड करें एप्प : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knackspin.pintu

 

शेयर करें !
posted on : October 22, 2020 11:29 am
error: Content is protected !!