उत्तराखंड में कोरोना से मौतों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, आखिर किसने डाला पर्दा!

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज कोरोना के 606 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 665 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट 88.16 फीसदी है। प्रदेश में अब भी 16,138 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि, हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 06 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है।

वहीं बीते कल जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कुल 829 मौतें दर्शायी गईं। वहीं आज 6 मौतों के बाद 924 मरीजों की मौत को दर्शाया गया है। यानि 89 कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा अब तक छुपाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के के मुताबिक, इन हॉस्पिटलों ने समय पर नहीं दिए कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े:

  • कैलाश हॉस्पिटल देहरादून: 28 मौतें
  • श्री महंत हॉस्पिटल देहरादून: 24 मौतें
  • एम्स ऋषिकेश: 2 मौतें
  • गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज: 21
  • हिमालयन हॉस्पिटल: 5 मौतें
  • मैक्स हॉस्पिटल: 2 मौतें
  • विनय विशाल हॉस्पिटल रूडकी: 2 मौतें
  • जाया मैक्सवेल हॉस्पिटल हरिद्वार: 2 मौतें
  • डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रुद्रपुर: 3 मौतें

इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57,648 तक जा पहुंचा है। इनमे से 50,820 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 924 लोगों की मौत को दर्शाया गया है। 366 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 5,538 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

आज मिले जिलेवार संक्रमित आंकड़े:

  • अल्मोड़ा – 27
  • बागेश्वर – 14
  • चंपावत- 16
  • चमोली- 15
  • देहरादून- 165
  • हरिद्वार- 117
  • नैनीताल- 94
  • पौड़ी- 48
  • पिथौरागढ़- 13
  • रुद्रप्रयाग- 19
  • टिहरी – 22
  • ऊधमसिंह नगर- 25
  • उत्तरकाशी- 31
शेयर करें !
posted on : October 17, 2020 3:24 pm
error: Content is protected !!