उत्तराखंड : पहाड़ के अस्पतालों को सांसद अनिल बलूनी की सौगात

देहरादून :राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पहाड़ के लोगों को बड़ी सौगात दी है। बलूनी ने अपनी सांसद निधि से 35 लाख रुपए जारी करने की अनुशंसा की है। इस संबंध में पौड़ी के DM को पत्र भेजा है।

पहाड़ के लिए हमेशा सक्रिय रहने वाले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने एक बार फिर से पहाड़ के लोगों के लिए अपनी सांसद निधि से लाखों के चिकित्सकीय उपकरण देिए हैं। जो उपकरण दिए जाएंगे उनमें कर्ण प्रयाग के उप जिला अस्पताल के लिए एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन के साथ ही ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर शामिल है। एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन के लिए 16 लाख जबकि ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर के लिए पांच लाख रुपए देने की अनुशंसा की गई है।

साथ ही सिमली के महिला बेस अस्पताल में सी आर्म मशीन के लिए चौदह लाख रुपए देने की भी अनुशंसा की है। इस संबंध में अनिल बलूनी की ओर से एक पत्र सांसद निधि को खर्च करने के लिए नोडल अधिकारी पौड़ी के डीएम को भेजा है।

anil baluni
शेयर करें !
posted on : January 24, 2024 9:41 pm
error: Content is protected !!