उत्तराखंड: आज यहां डायवर्ट रहेगा रूट, यह रहेगा यातायात डायवर्जन प्लान..

देहरादूनः आईएमए में होने जा रही पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 दिसंबर को  शामिल होने जा रहे हैं। इसके साथ ही 10 दिसंबर यानि आज आईएमए (IMA) में परेड की रिहर्सल होगी, जिसके तहत देहरादून पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया है।

यह रहेगा यातायात डायवर्जन प्लान:

• महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगा-

वीवीआईपी के प्रस्थान के समय जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ई0सी0 रोड़, न्यू कैन्ट रोड, विजय कॉलोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हैलीपेड, गढी कैन्ट चौक, कौलागढ चौक, एफआरआई क्षेत्रान्तर्गत, बल्लुपुर चौक, आईएमए क्षेत्रान्तर्गत आदि समस्त वीवीआईपी मार्गों पर यातायात डायवर्ट / जीरो जोन रहेगा ।

• आईएमए परेड के रिहर्सल / पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान 10 दिसंबर को सुबह 09.30 बजे से 12.00 बजे और सायं 05.00 बजे से 09.00 बजे तक यातायात डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगाः- देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर / प्रेमनगर / सेलाकुई जाने वाले समस्त भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा । साथ ही दुपहिया / हल्के वाहनों को पंडितवाड़ी चौकी से रांगणवाला तिराहा – मिठ्ठी बेरी – दरु चौक – त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर से गंतव्य स्थान की ओर जायेगा

विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा । जिससे उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा ।

सेलाकुई / भाऊवाला / सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले समस्त चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जायेगा।

प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जायेगा जबकि चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा ।

 —-डायवर्ट प्वाइंट:—-
• बल्लूपुर
• कमला पैलेस
• सेंट ज्यूड्स चौक
• पंडितवाड़ी
• प्रेमनगर
• सुद्धोवाला
• धूलकोट
• धर्मावाला
• हरबर्टपुर

इसके मद्देनज़र देहरादून शहर विशेषकर प्रेमनगर / सेलाकुई / विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले आम जन से अपील है कि, वीवीआईपी आगमन / विधानसभा / आई0एम0ए0 परेड के दृष्टिगत असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।

शेयर करें !
posted on : December 10, 2021 9:50 am
error: Content is protected !!