उत्तराखंड: आंगनबाड़ी वर्कर्स को CM धामी का बीमा गिफ्ट, इनको मुफ्त मिलेगा 20 किलो राशन

देहरादून: CM धामी ने आंगनबाड़ी कर्मियों के आभार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य का विकास है। राज्य के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हमेशा से ही रिस्क का काम करती हैं। इस दौरान सीएम धामी ने घोषणा की सभी को दो लाख रुपये को बीमा दिया जाएगा।

उन्होंने यह घोषणा भी की है, उनका वेतन अब सीधे डिजिटली खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में एक रुपये में मिलने वाला सिनेट्री नेपकिन सभ्ज्ञी को मुफ्त मिलेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के 25 प्रतिशत पदों पर 10 साल की सेवा पूरी करने वाली सहायिकाओं को भर्ती किया जाएगा। सीएम धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का बड़ी संख्या में आने के लिए आभार जताया।

सीएम धामी ने यह भी घोषणा की है कि दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक एनएफएसए के दायरे से बाहर के लोगों 10 किलो गेहूं, 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के बेहतर विकास के लिए काम कर रही है। 2025 तक हमारा लख्य हर हाल में उत्तराखंड को नंवर वन राज्य बनाने का है।

शेयर करें !
posted on : December 6, 2021 4:05 pm
error: Content is protected !!