उत्तराखंड से बड़ी खबर : इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, साढ़े 300 से ज्यादा सड़कें बंद

देहरादून : उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार 4 दिनों से हो रही बारिश के आज भी थमने के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 21 और 22 जुलाई को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है।

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण मलबा आने से सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। प्रदेश की कुल 347 सड़कें बंद थीं।

इनमें 323 ऐसी सड़कें हैं, जो गांवों को सीधे जिला मुख्यालयों से जोड़ती हैं। पानी की लाइनें और नहरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की खेती भी कई जगहों पर पूरी तरह बर्बाद हो गई।

राज्य में करीब साढ़े 3 सौ सड़कें बंद हैं। इनमें दो नेशनल हाईवे, चार राज्य सड़कें, 11 जिला मोटर मार्ग, आठ अन्य जिला मार्ग, 124 ग्रामीण सड़कें और 199 सड़कें पीएमजीएसवाई की बंद थी।

लगातार बारिश के बाद सड़कों के खुलने के बाद फिर से बंद होने का सिलसिला भी चलता रहता है। लोनिवि की ओर से सड़कों को खोलने के लिए कुल 438 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।

शेयर करें !
posted on : July 21, 2021 8:05 am
error: Content is protected !!