बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड : 25 मई तक बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, बनाना होगा ई-पास

देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने फिर बड़ा फैसला लिया है। कोविड कर्फ्यू को बढ़कार 25 मई तक लागू कर दिया गया है। सरकार कहना है कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए 14 दिन का समय जरूरी होता है। इसको देखते हुए सरकार ने इसे विस्तार देने का निर्णय किया है। शासकीय प्रवक्त सुबोध उनियाल ने कहा कि कोविड कफ्र्यू के इस दूसरे फेज में कोराना के  आंकडों में गिरावट देखने को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सख्ती के साथ ही दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा। इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों को कोराना की RT-PCR नेगिटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। कोई आवश्यक कार्य पड़ने पर ई-पास लागू किया जाएगा। उनका कहना है कि अगर किसी को आवश्यक कार्य से बाहर निकलना ही पड़े तो उनको किसी तरह की दिक्कत ना हो। इसके लिए ई-पास की व्यवस्था की जा रही है।

शेयर करें !
posted on : May 17, 2021 1:57 pm
error: Content is protected !!