सोनल रावत ने ऐसा क्या कर दिया? जो हर जुबान पर होने लगी उसकी चर्चा…!

मदद करने के नाम पर उत्तराखण्ड पुलिस का देशभर में अब्बल रिकार्ड है । देवभूमि की खाकी ने #DGP Ashok Kumar जी की किताब में लिखी #खाकी_में_इंसान की कहानी को अक्षरशः सफल कर दिया है । इस बार खाकी में इंसानियत की मूरत दिखी उत्तराखंड #रुद्रप्रयाग #पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर सोनल रावत में । जो ड्यूटी के दौरान एक बुजुर्ग महिला को काफी परेशान देख तुरन्त उनके पास गई।
सोनल ने पूछताछ की तो बुजुर्ग महिला ने उन्हें बताया उनकी तबियत ठीक नहीं है इसलिए वह जवाड़ी गांव से पैदल ही रुद्रप्रयाग तक दवाई लेने आ गईं । SI सोनल ने देखा तो बुजुर्ग महिला की हालत बेहद खराब थी वह चलने में असमर्थता व्यक्त कर रहीं थीं । महिला ने SI सोनल को बताया कि बेटा अब वापस घर जाने की हिम्मत नहीं हो रही है।
सब इंस्पेक्टर सोनल ने बुजुर्ग महिला को हिम्मत दी और उन्हें परेशान न होने की बात कही । फिर सोनल ने सबसे पहले बुजुर्ग बीमार महिला के लिए दवाईयां ली और उसके बाद महिला को अपनी स्कूटी में बैठाकर सकुशल उनके गांव में स्थित घर तक भी छोड़ आई । SI सोनल की इस इंसानियत को देखकर बुजुर्ग महिला ने उन्हें खूब आशीर्वाद भी दिया । और पूरे क्षेत्र मे सोनल की दरियादिली की चर्चा भी हर आम व खास की जुबान पर है।
शेयर करें !
posted on : May 17, 2021 2:38 pm
<
error: Content is protected !!