उत्तराखंड ब्लैक फंगस : AIIMS में मिले 8 नए मामले, अब तक मिल चुके 25 केस

ऋषिकेश: कोरोना से अभी सही ढंग से निपट ही नहीं पाए कि ब्लैक फंगस ने तेजी से पांच पसारने शुरू कर दिए हैं। अकेले एम्स में ही एक ही दिन में 8 नए मामले सामने आए हैं। सभी मरीजों को ब्लैक फंगस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। एम्स में अब तक 25 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। ब्लैक फंगस से एक युवक की मौत भी हो चुकी है।

एम्स ऋषिकेश के ईएनटी विभाग के डॉ. अमित त्यागी ने बताया कि एम्स में भर्ती आठ नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि छह संक्रमित उत्तरप्रदेश और दो उत्तराखंड के निवासी हैं। देहरादून जिले के ऋषिकेश के श्यामपुर निवासी 36 वर्षीय पुरुष और ऊधमसिंह नगर निवासी 35 वर्षीय महिला में ब्लैक फंगस का संक्रमण पाया गया है।

डॉ. अमित त्यागी ने बताया एम्स की 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम संक्रमितों की निगरानी और उपचार कर रही है। इसके साथ डायबिटीज जैसी हाई रिस्क श्रेणी की बीमारी से ग्रस्त अन्य संक्रमितों की अनिवार्य रूप से ब्लैक फंगस की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी को ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए बनाए गए विशेष वार्ड में रखा गया है। मरीजों में संक्रमण बढ़ने की स्थिति में सर्जरी विभाग की टीम को तैयार रखा गया है। डॉ. अमित त्यागी ने बताया 13 संक्रमितों की आंखों की सर्जरी अब तक की जा चुकी है।

शेयर करें !
posted on : May 18, 2021 10:19 am
error: Content is protected !!