बड़ी खबर : पहले कहा सबको मुफ्त मिलेगी Corona वैक्सीन, अब दी ये सफाई

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर है। आज देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी। इसके लिए किसी से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। कुछ ही देर में उन्होंने अपना बयान बदल लिया और कोरोना वैक्सीन मुफ्त नहीं दिए जाने का बयान दे दिया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि वैक्सीन केवल एक करोड़ हेल्थ वर्कर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को मुफ्त दी जाएगी।
शेयर करें !
posted on : January 2, 2021 6:53 am
error: Content is protected !!