posted on : सितंबर 16, 2023 10:22 am
शेयर करें !

बड़ा हादसा : यहां गिरी मकान की छत, 3 बच्चों समेत पांच की मौत

लखनऊ : यहां एक बड़ा हादसा हो गया है. एक मकान गिरने से मलबे में दबने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची. वहीं, बचाव टीम मलबे में दबे अन्य लोगों को निकालने में जुटी है. यह हादसा लखनऊ के आलमबाग में हुआ है. बताया जा रहा है कि मकान जर्जर हो चुका था.

घटना देर रात की बताई जा रही है. आलमबाग के आनन्द नगर फतेहअली चौराहे के किनारे रेलवे कालोनी में यह हादसा हुआ है. जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों के नाम सतीश चंद्र (40 वर्ष), सरोजनी देवी (35 वर्ष), हर्षित (13 वर्ष), हर्षिता (10 वर्ष) और अंश (5 वर्ष) शामिल हैं.

सतीश चंद्र की मां रेलवे में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी थीं. उन्हें ही यह मकान अलॉट हुआ था. वहीं, सतीश प्राइवेट जॉब करते थे. इसी मकान में वह अपने परिवार के साथ रहते थे. मकान काफी पुराना था और पूरी तरह से जर्जर हो चुका था. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन ने मकान को खाली करने का नोटिस भी जारी किया था.

error: Content is protected !!