Uttarakhand Corona : 36 हजार के करीब कोरोना का आंकड़ा, 447 की मौत

  • उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर.

  • कोरोना से अब तक 447 की मौत.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना के 1,540 नए मामले सामने आए हैं।

1,192 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट 67.54 फीसदी है। वहीं अब भी 13,647 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है, पर्याप्त लैब नहीं होने के चलते पेंडिंग सैंपल का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।

 

आज अल्मोड़ा में 97, बागेश्वर में 84, चमोली में 31, चम्पावत में 0, देहरादून 429, हरिद्वार 363, नैनीताल 118, पौड़ी में 51, पिथौरागढ़ में 55, रूद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 12, उधमसिंहनगर में 246 और उत्तरकाशी में 47 नये मामले सामने आये हैं।

 

इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35,947 तक जा पहुंचा है। इनमे से 24,277 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 447 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

155 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 11,068 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

शेयर करें !
posted on : September 16, 2020 2:21 pm
error: Content is protected !!