बड़ी खबर : 11 दिनों में 10 लाख कोरोना केस, 50 लाख 20 हजार के पार कुल आंकड़ा

  • 11 दिनों में 10 लाख कोरोना केस.

  • 50 लाख 20 हजार के पार कुल आंकड़ा.

नई दिल्ली : देश में कोरोना की रफ्तार अब बेकाबू नजर आ रही है. कोरोना मरीजों की संख्या हर रोज रिकाॅर्ड मामलों के साथ तेज से बढ़ रही है. जिससे मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. अब तक देश में कोरोना के कुछ मरीजों का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच गया है. देश में सिर्फ 11 दिनों में 10 लाख नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में 90,123 नए मामले सामने आए. जबकि 1290 लोगों की मौत हो गई.

अब तक कोरोना से 438 लोगों की मौत, 34 हजार के पार आंकड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख 20 हजार हो गई है. इनमें से 82,066 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 95 हजार हो गई और 39 लाख 42 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. सरकार का कहना है कि भारत में संक्रमितों के ठीक होने की दर दुनिया में सबसे अधिक है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 14 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 5,000 से कम है.

पड़ोसी बोले बाहर मत निकलो, Corona पाॅजिटिव BJP विधायक ने छोड़ दिया शहर

देश के 18 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 5000 और 50,000 के बीच है, जबकि ऐसे मात्र चार राज्य जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 50,000 से अधिक है. उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 जांच तेजी से बढ़ रही है. एक करोड़ से दो करोड़ नमूनों की जांच तक पहुंचने में 27 दिन का समय लिया जबकि केवल दस दिनों में चार करोड़ नमूनों से पांच करोड़ नमूनों तक की जांच पर पहुंच गए.

शेयर करें !
posted on : September 16, 2020 5:02 am
error: Content is protected !!