उत्तराखंड ब्रेकिंग: SC ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, SSP को हटाने के दिए थे निर्दश

हल्द्वानी: सुप्रीम कोर्ट से SSP नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें नैनीताल एसएसपी का हटाने के आदेश दिए गए थे। मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी को बड़ाी राहत मिली है।

दरअसल, हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत हो गई थी। मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो होईकोर्ट SSP नैनीताल को हटाने के आदेश जारी कर दिए। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसएसपी नैनीताल और अधीनस्थ अधिकारियों को राहत दी है।

ये था मामला
दरअसल, हल्द्वानी जेल में मार्च महीने में एक कैदी की मौत हो गई थी। मामले में काशीपुर निवासी कैदी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं होने पर यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था।

हाईकोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस आदेश में हाईकोर्ट ने मुकदमा दर्ज न करने पर SSP को हटाने के आदेश दिए थे।

शेयर करें !
posted on : September 7, 2021 1:01 pm
error: Content is protected !!