उत्तराखंड: कर्नल अजय कोठियाल को मिली सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, ज्वाइन करने पहुंचे सचिवालय

देहरादून: आमतौर पर नेता और राजनीति दल इस तरह के हथकंडे प्रदर्शन के लिए अपनाते हैं, लेकिन यहां मामला कुछ अलग है। कर्नल अजय कोठियाल ने वास्तव में नौकरी के लिए आवेदन किया और उनको 25 हजार रुपये देकर नौकरी भी मिली गई। इसी सच्चाई को उजागर करने वो आज सचिवालय में पहुंच गए।

आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल सचिवालय में नौकरी ज्वाइन करने पहुंच गए। कर्नल कोठियान अपने साथ लंच बाक्स लेकर भी पहुंचे थे। कर्नल अजय कोठियाल ने नौकरी के नाम पर डोनेशन का धंधा खोलने का आरोप लगाया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने बताया कि उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है।

जिसके लिए उनसे 25 हजार रुपये की डोनेशन ली गई है। सरकार की नाक के नीचे इस तरह के कृत्य हो रहे हैं। इस संबंध में वार्ता के लिए कर्नल सचिवालय में सचिव स्तर के अधिकारियों से बातचीत करने गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जब उनके साथ ऐसा हो सकता है, तो फिर आम लोगों के साथ क्या होता होगा।

शेयर करें !
posted on : September 7, 2021 1:50 pm
error: Content is protected !!