उत्तराखंड ब्रेकिंग : सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, इतने कम पैसे में होगा RT-PCR टेस्ट

 
देहरादून : कोरोना टेस्ट को लेकर उत्तराखंड सरकार लगातार नये कदम उठा रही है। कोरोना टेस्ट के रेट कम कर दिए हैं। सरकार ने अब रैपिड एंटिजन टेस्ट के दाम कम होने के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट के रेट भी कम हो गए हैं। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेशानुसार आरटी-पीसीआर टेस्ट के दाम में कम कर दिए गए हैं। सरकारी और प्राइवेट लैबों के लिए अलग-अलग दाम रखे गए हैं। शासन से जारी आदेश के अनुसार आरटी-पीसीआर जांच अब 850 और 900 रुपये में होगी। सरकारी अस्पतालों से निजी लैबों को भेजे जाने वाले सैंपल की जांच 850 रुपये और निजी लैब की ओर से लिए गए सैंपल की जांच 900 रुपये में की जाएगी।

इससे पहले यह टेस्ट 1400, 1500 और 1680 रुपये में किए जा रहे थे। इससे आम लोगों को राहत मिलेगी। कोरोना जांच की दरें अधिक होने से लोग जांच से कतरा रहे थे। साथ ही इसके चलते सरकार अस्पतालों में जांच के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही थी। जिसके चलते जांच सैंपल का बैकलाॅग भी बढ़ रहा था। कोरोना जांच सस्ती होने से अब इन समस्याओं से राहत मिलेगी।

शेयर करें !
posted on : November 26, 2020 8:57 am
error: Content is protected !!