उत्तराखंड ब्रेकिंग: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 124 नए मामले, 1 मरीज की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 124 मामले सामने आए हैं, जबकि 01 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में आज 244 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 1,966 रह गई है।

वहीं प्रदेशभर के निजी व सरकारी अस्पताल मरीजों की मौत के आंकड़े छिपाते रहे हैं। इसका खुलासा तब हो रहा है जब अस्पताल यह आंकड़े राज्य कोविड कंट्रोल रूम को भेज रहे हैं। आज प्रदेश में बैकलाग के तौर पर 07 मौत रिपोर्ट हुई हैं।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 40 हजार 379 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 25 हजार 253 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,324 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं आज 44,959 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

आज जिलेवार आंकड़े:

अल्मोड़ा 03

बागेश्वर 06

चमोली 07

चम्पावत 07

देहरादून 31

हरिद्वार 11

नैनीताल 12

पौड़ी 05

पिथौरागढ़ 23

रुद्रप्रयाग 05

टिहरी 03

उधमसिंह नगर 04

उत्तरकाशी 07

वहीं प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के 499 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 98 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 101 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शेयर करें !
posted on : July 1, 2021 6:45 pm
error: Content is protected !!