उत्तराखंड ब्रेकिंग: पटवारी-लेखपाल भर्ती मामले में बड़ा अपडेट, सरकार ने किया ये बदलाव, पद भी बढ़ाए

देहरादून: राजस्व उप निरीक्षक पटवारी और लेखपाल के 513 पदों के चयन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी। उसमें संशोधन कर दिया गया है। बदलाव के बाद पदों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। साथ ही लेखपाल पद के लिए शारीरिक माप के मानकों में भी सुधार कर लिया गया है। जबकि विभागीय नियमावली में लेखपाल पद के लिए अभ्यर्थी की लम्बाई का कोई मानक निर्धारित नहीं है।

UTTARAKHAND : 513 पदों पर भर्ती, पटवारी बनने के लिए हो जाएं तैयार, ऐसे करें आवेदन

 

साथ ही दिव्यांग आरक्षण श्रेणी में भी संशोधन कर देहरादून और हरिद्वार जनपद में दिव्यागों के लिए आरक्षण किया गया है। भर्ती में माप के मानकों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सवाल खड़े किए थे, जिसको पहाड़ समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। सरकार ने अब मामले का संज्ञान लेकर शारीरिक माप के मानकों को बदल दिया है। साथ ही कुछ अन्य बदलाव भी किए गए हैं।

शेयर करें !
posted on : July 1, 2021 6:31 pm
error: Content is protected !!