उत्तराखंड ब्रेकिंग: 24 घंटे में कोरोना के 158 नए मामले, 506 पहुंचा ब्लैक फंगस का आंकड़ा

देहरादून : उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 158 मामले सामने आए हैं, जबकि 04 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में आज 187 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 1,821 रह गई है।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 40 हजार 646 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 25 हजार 548 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,331 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, आज 43,126 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

आज जिलेवार आंकड़े:

अल्मोड़ा 04

बागेश्वर 01

चमोली 01

चम्पावत 03

देहरादून 80

हरिद्वार 11

नैनीताल 06

पौड़ी 05

पिथौरागढ़ 14

रुद्रप्रयाग 03

टिहरी 08

उधमसिंह नगर 01

उत्तरकाशी 21

वहीं प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के 506 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 100 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 104 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शेयर करें !
posted on : July 3, 2021 6:28 pm
error: Content is protected !!