उत्तराखंड ब्रेकिंग : डरा रही कोरोना की तेजी, आज मिले 466 मामले, देहरादून में सबसे ज्यादा

  • कोरोना के 466 नए मामले सामने आए हैं।

  • राजधानी देहरादून में आज भी 181 नए केस मिले हैं।

     

देहरादून:  देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में आज कोरोना के 466 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। राजधानी देहरादून में आज भी 181 नए केस मिले हैं।

 

 

उत्तराखंड में कोरोना के अब तक 71256 मामले सामने आ चुके हैं। 65102 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 1155 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज भी कोरोना से नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 251 लोग आज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। फिलहाल राज्य में विभिन्न अस्पतालों में कोरोना 4368 एक्टिव केस हैं।

 

आज अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 5, चमोली में 16, चम्पावत में 6, देहरादून में 181, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40, पौड़ी में 65, पिथौरागढ़ 38, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में 14, ऊधमसिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 15 मामले सामने आए हैं।

शेयर करें !
posted on : November 22, 2020 12:54 pm
error: Content is protected !!