BIG NEWS : देहरादून में बढ़ने वाली है चहल-पहल, जल्द खुलेंगे कोचिंग सेंटर, ये है तैयारी

 

  • देहरादून में कोचिंग सेंटर को खोलने की भी तैयारी कर रहा है।

  • स्कूलों के लिए जारी गाइडलाइन ही कोचिंग सेंटरों पर लागू की जाएगी।

देहरादून : दो नवंबर से स्कूल खोले जाएंगे। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब जिला प्रशासन नवंबर के पहले सप्ताह में ही देहरादून में कोचिंग सेंटर को खोलने की भी तैयारी कर रहा है। स्कूलों के लिए जारी गाइडलाइन ही कोचिंग सेंटरों पर लागू की जाएगी।

 

जिलाधिकारी डाॅ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि जिस तरह की व्यवस्था जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए की है वैसी ही व्यवस्था कोचिंग सेंटर के लिए करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है।

 

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी कोई गाइडलाइन नहीं है। लेकिन, जो स्कूल खोलने की गाइड लाइन है। उसी के अनुसार ही कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही जो व्यवस्था स्कूल खोलने में है। वही व्यवस्था कोचिंग सेंटर के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

शेयर करें !
posted on : October 28, 2020 11:13 am
error: Content is protected !!