उत्तराखंड में एक और कोरोना पाॅजिटिव, 4 दिन में 16 मामले

देहरादून: प्रदेश में आज कोरोना का एक और मामला सामने आया है। नैनीताल का कालाढूंगी निवासी युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक को पहले ही एहतियात के तौर पर रामनगर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।

डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने युवक के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि की है। युवक को रामनगर से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 23 हो गई है। जबकि टनकपुर में क्वारंटीन में रखे गए 10 जमातियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

शनिवार को भी प्रदेश में छह मरीज कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। इनमें से नैनीताल से पांच और रुड़की से एक मरीज संक्रमित पाया गया था। प्रदेश में चार दिन के भीतर कोरोना संक्रमितों के 16 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में अब तक आए पॉजिटिव मामलों में सभी संक्रमित बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौटे हैं। स्थानीय स्तर पर यह पहला मामला सामने आया है।

शेयर करें !
posted on : April 5, 2020 9:22 am
error: Content is protected !!