कोरोना वारियर्स : घर-घर जाकर लोगों की मदद में जुटे कविंद्र इष्टवाल

पौड़ी : कोरोना से लड़ाई में कई लोग मददगार बनकर सामने आए हैं। शहर से लेकर गांव तक लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है। शहर में यह काम कुछ आसान जरूर है, लेकिन दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में यह एक विकट समस्या बन जाता है। ऐसे में जो भी लोग पहाड़ी क्षेत्रों में इस तरह के जनहित कारी कार्यों में लगें हैं वह सच में काबिले तारीफ है।

मददगारों की ऐसी ही लिस्ट में समाजसेवी कविन्द्र इष्टवाल एक बार फिर जरूरतमंदों के साथ खड़े होकर उन्हें रसद सामग्री, कोरोना महामारी से बचने के लिए सैनिटाईजर्स, ग्लब्स, मास्क बांटकर इस भयावह परिस्थिति में जागरूक करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कोटद्वार, दुगड्डा, गुमखाल, सतपुली, नौगांवखाल, किर्खू चौबट्टाखाल,दमदेवल,एकेशवर, पाटीसैण, संगलाकोटी में जनता की सेवा में लगे प्रशासन, मेडिकल स्टाफ सहित आम लोगों को उक्त सामग्री का वितरण किया। साथ ही उन्होंने आम जनता को इस महामारी से बचाने के लिए भी जागरूक कर सोशल डिस्टेंस के महत्व को भी समझा रहे हैं।

कविन्द्र इष्टवाल समाजसेवी होने के साथ-साथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव भी हैं। और उनकी पहचान जनता के बीच एक ऐसे समाजसेवी की है जो हमेशा जनता के सुख-दुख में खड़े रहते हैं। उनका कहना है कि तो इस महामारी से लड़ने में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए। हमसे जो भी हो सकेगा उस जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास कर रहे हैं। यदि आप भी आम जन को किसी भी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें।

उनका कहना है कि उनके लिए “जनसेवा ही सर्वोपरि” है। इन दिनों अभियान चला रहे हैं। जिसके तहत पब्लिक वाले स्थान जैसे की बाजार, बैंक कर्मचारियों , आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, पुलिसकर्मी, पोस्ट ऑफिस, तहसील, पेट्रोल पंप और राहगीर लोगों को धरासू, रणस्वा, नौगाँवखाल, चौबट्टाखाल, दमदेवल, सिमारखाल, एकेश्वर, श्रीकोटखाल, पाटीसैण आदि क्षेत्रों में सैनेटाइज, मास्क, ग्लब्स का वितरण किया। साथ ही जनता से अपील की, कि लोग अपने घरों में रहें।अनावश्यक ना घूमें व भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाये रखें। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम इस वैश्विक महामारी की लड़ाई को जीतेंगे।

शेयर करें !
posted on : April 5, 2020 2:20 am
error: Content is protected !!