उत्तराखंड ब्रेकिंग: हॉस्टल में जबरन काटे छात्रों के बाल, डंडे से बुरी तरह पीटा, थाने पहुंचा मामला

चंपावत: चंपावत जिले के लोहाघाट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में वार्डन ने छात्रों के बाद जबरने काट दिए और फिर डंडे से बुरी तरह पिटाई भी कर दी। मामले की शिकायत छात्रों ने पुलिस से की है। वहीं, इस मामले प्रधानाचार्य ने आरोपी वार्डन को निलंबित कर दिया है।

छात्रों ने आरोप लगाया कि वार्डन महेंद्र सिंह घरती ने मंगलवार देर रात नौ बजे अपने हाथ से ही सभी छात्रों के बाल काटने शुरू कर दिए। मंगलवार होने की वजह से छात्रों ने बाल कटाने से मना किया तो आरोप है कि वार्डन महेंद्र सिंह भड़क गए। उन्होंने छात्रों के बाल जबरदस्ती काटने के साथ ही डंडे से पिटाई शुरू कर दी।

एक छात्र को बुरी तरह से पीट दिया। वह हॉस्टल से भाग गया। छात्र के भागने के बाद कुछ छात्र लोहाघाट थाने में पहुंच गए। उन्होंने एसओ जसबीर सिंह चौहान को घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्र की खोज के लिए पुलिस को लगाया गया, लेकिन पता चला कि वह विद्यालय परिसर में ही है। पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें !
posted on : October 20, 2022 11:57 am
error: Content is protected !!