उत्तराखंड: आर्मी बैंड की धुनों के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट बंद

चमोली: सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट आज अंतिम अरदास के बाद दोपहर 1.30 बजे शीत काल के लिए सेना के बैंड की मधुर ध्वनि के साथ बंद कर दिए गए हैं। साथ ही श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद बंद कर दिए गए हैं।

हेमकुंड साहिब के मुख्य ग्रंथी ने दोपहर 12.30 बजे इस बर्ष की अंतिम अरदास की। एक बजे पंच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ को सच खंड दरबार साहिब मे बिराजमान किया गया। इसके बाद 1.30 बजे कपाट बंद कर दिए गए। इस बर्ष की यात्रा बीते माह 18 सितम्बर से शुरू हुई और 23 दिनों बाद शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए गए। इस दौरान 11 हजार से अधिक यात्री हेमकुंड साहित पहुंचे।

इस तीर्थ स्थल की खोज पांचवे दशक में सरदार मोदन सिंह द्वारा की गई, इसी स्थान पर हिन्दुओं के लोकपाल लक्षमण का मंदिर भी है मान्यता है कि यहां पर लक्षमण जी जो शेषनाग के अवतार थे, ने तपस्या की थी हेमकुंड साहिब तथा लक्षमण मंदिर के कपाट एक ही दिन खुलते और बंद होते है। कोरोना के कारण इस साल कपाट देरी से खोले गए थे।

शेयर करें !
posted on : October 10, 2021 4:48 pm
error: Content is protected !!