उत्तराखंड : पहाड़ी से गिरे भारी बोल्डर, कई वाहन दबे

चमोली: उत्तराखंड में पिछले दिनों लगातार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन देखने को मिला। पहाड़ों से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से कई सड़कें बाधित हो गई थी। इन घटनाओं में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए, कई जगह जनहानि की खबरें भी सामने आई। अब जबकि प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम चुका है, बावजूद इसके कई जगह पहाड़ी से बोल्डर गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही घटना चमोली जिले में सामने आई है। जहां बिन बरसात के ही पहाड़ी से बोल्डर गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के सीमांत गांव सूकी के पास भोरपाणी में पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरे। दीवाली की रात बिन बरसात के ही भारी बोल्डर की चपेट में कई वाहन आ गए। यहां सभी वाहन गांव में ही सड़क पर पार्क किए गए थे, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

बोल्डर की चपेट में आने से 02 ऑल्टो कार, एक बलेनो कार और एक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। सुकी के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि, चारों वाहन सुकी गांव के निवासियों की थी, जो रात्रि में सड़क के किनारे पार्किंग की गई थी। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

शेयर करें !
posted on : November 5, 2021 4:41 pm
error: Content is protected !!