उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह-सुबह तीन जिलों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

टिहरी/चमोली: उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। लगातार भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत है। इस बार एक ही दिन में कुछ ही घंटों में टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जानकारी के अनुसार पहला झटका टिहरी जिले में मसूस किया गया। सबसे पहले टिहरी में आठ बजकर 59 मिनट पर झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता 2.6 मापी गई। फिलहाल कहीं से भी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

वहीं, चमोली जिले में भी भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। जिले में सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भूंकप आया। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। झटके महसूस होने पर कुछ जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए।

 

उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सबसे अधिक भूकंप के झटके उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में ही अब तक महसूस किए गए हैं। ऐसे में इन जिलों के लोगों में डर बना रहता है।

शेयर करें !
posted on : May 4, 2023 10:36 am
error: Content is protected !!