बड़ी खबर: CM केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार

हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद देर शाम ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची। करीब 2 घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है।

उधर शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक की मांग को लेकर लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गई। अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को ईडी कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशायल ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी भी उनके घर पर तलाशी चल रही है। खबर है कि तलाशी खत्म होने के बाद ही केजरीवाल को ईडी लेकर जाएगी। कभी दस्तावेज और डिजिटल दस्वावेजों को जब्त किया गया है। वहीं केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है और गिरफ्तारी पर तत्काल सुनवाई की मांग करेगी।

ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है. ईडी इस वक्त अरविंद केजरीवाल के घर पर है. उनके घर की तलाशी और पूछताछ जारी है. दिल्ली हाईकोर्ट से आज केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं मिली थी. ईडी के करीब 6 से 8 अधिकारी सीएम केजरीवाल के घर पर मौजूद हैं. केजरीवाल के घर के बाहर डीसीपी नार्थ भी अपनी फोर्स के साथ मौजूद हैं. इसके बाद अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं.

ADVERTISEMENT

इसके साथ ही दिल्ली के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस के साथ ही अब अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि आज रात में ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है. आज ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 10वां समन सौंपा है. इसके साथ ही उनसे पूछताछ जारी है.

इससे पहले दिन में दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से इनकार कर दिया था. न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने संरक्षण के अनुरोध संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल के आवेदन को 22 अप्रैल को आगे के विचार के लिए सूचीबद्ध किया है. समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल) सुनवाई होगी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने राजधानी शिमला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत कदम करार दिया है। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर वीरवार रात को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टारगेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री को शोभा देता है न उनकी सरकार को।

शेयर करें !
posted on : March 21, 2024 10:05 pm
error: Content is protected !!