उत्तराखंड : देवभूमि को कलंकित करने वालों पर सरकार सख्त, आज से पुलिस का ‘ऑपरेशन मर्यादा’

देहरादून: पिछले दिनों हरिकी पैड़ी हरिद्वार और अन्य गंगा घाटों की वीडियो वायरल हुई थी। इन वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा था कि किस तरह से बाहरी राज्यों से आए शराबी और हड़दंगी युवा गंगा में ही शराब पी रहे थे। गंगा घाटों पर अश्लील डांस करने के भी वीडियो सामने आए थे। मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है।

सरकार के निर्देश के बाद अब पुलिस ने भी मामले में हड़दंगियों को शराबियों को सबक सिखाने का प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान के तहत इस तरह की हरकतें करने वालों को सख्ती से सबक सिखाया जाएगा। कुलमिलाकर कहा जाए तो अब हुड़दंगियों की खैर नहीं है। ऐसा लोगों को पुलिस जमकर सबक सिखाएगी।

उत्तराखंड पुलिस ने आज से ऑपरेशन मर्यादा शुरू कर दिया है। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों और गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है।

सभी से अनुरोध है कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां की समृद्ध संस्कृति, मां गंगा और सुन्दर प्रकृति का सम्मान करें। तीर्थ स्थलों और गंगा किनारों पर हुड़दंग, मादक पदार्थों का सेवन और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करना कहीं से भी मर्यादित आचरण नहीं है। ऐसा कृत्य करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए आज से पूरे प्रदेश में ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है।

शेयर करें !
posted on : July 15, 2021 4:15 pm
error: Content is protected !!