उत्तराखंड : भू-कानून पर कांग्रेस लाई प्राइवेट बिल, वोटिंग में गिरा, देवस्थानम पर CM ने दिया ये जवाब

देहरादून : चारधाम देवस्थान प्रबंधन बोर्ड को निरस्त करने को लेकर सदन में प्राइवेट बिल आया. साथ ही भू-कानून पर भी प्राइवेट बिल लाया गया.

जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने वोटिंग करा. वोटिंग में बिल पास नहीं हो पाया. इससे एक बात तो साफ है कि सरकार भू-कानून पर कोई फैसला नहीं लेने वाली.

साथ ही देवस्थानम बोर्ड पर भी सरकार कमेटी की रिपोर्ट आने का इंतजार करेगी और बीच का रास्ता निकालेगी. साफ है कि सरकार देवस्थानम बोर्ड को समाप्त नहीं करेगी।

कांग्रेस विधायक हरीश धामी देवस्थानम बोर्ड पर प्राइवेट बिल लेकर आए. कांग्रेस का कहना है कि चार धाम देवस्थानम प्रबन्धम बोर्ड से तीर्थपुरोहितों के हक हकूक प्रभावित हुए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड पर सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि सरकार का काम मन्दिरों में वस्थाएं बनाना है. सरकार किसी प्रकार का दखल नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेटी सभी से बात कर रही है. CM ने कहा कि जल्द साशनदेश जारी हो जाएगा, मैने हस्ताक्षर कर दिए हैं. कमेटी जल्द सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी.

सीएम धामी ने कहा कि जो भी बवस्थाएं लटकी हुई हैं, हम बीच का रास्ता निकालकर सभी का हित सुरक्षित रखेंगे. हाई पॉवर कमेटी 6 सदस्यी पैनल बनेगा.

शेयर करें !
posted on : August 25, 2021 7:53 pm
error: Content is protected !!