लोकगायक किशन महिपाल का चैनल हैक, सबकुछ डिलीट; प्रशंसकों से की ये अपील..

देहरादून: दुनियाभर में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रखे हैं। कई नामी हस्तियाँ इसका शिकार हो रही हैं। बीते दिनों बिल गेट्स, एपल और बराक ओबामा जैसी हस्तियों समेत 130 ट्विटर अकाउंट हैक हो गये थे, इसकी बाद से ट्विटर जैसी दिग्गज सोशल साईट की प्राइवेसी और सिक्योरिटी तक नहीं बच पाई। अब उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल (kishan mahipal) हैकिंग का शिकार हुए हैं। उनका गूगल अकाउंट हैक हुआ है।

किशन महिपाल (kishan mahipal) के लाखों सब्सक्राइब वाले यूट्यूब चैनल को हैक किया गया, हैकरों ने उनके अब तक अपलोड किया गये सभी गीत उनके चैनल से हटा दिए। इन गानों पर उनके करोंड़ों व्यूज थे। इसके बाद उनके चैनल पर कोई भी विडियो नहीं रह गया है। इसमें उनके फ्योंलाडीया, घुघती समेत कई गाने अपलोड थे।

इतने ही नहीं हैकरों ने उनके चैनल का नाम भी बदल दिया है। इस यूट्यूब चैनल का नाम Kishan Mahipal से बदलकर Thinking Crypto रख दिया है। साथ ही इसका लोगो भी बदल लिया है। इसक चैनल से हैकर बिटक्वाइन के लिए लाइव कर रहा है। मामला साइबर क्राइम में दर्ज कर लिया गया है। इस हैकिंग से लोककलाकार ने अब तक के अपने गानों के वीडियो, व्यूज तो खोये ही; साथ ही आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ रहा है।

kishan mahipal

 

शेयर करें !
posted on : July 18, 2020 8:43 am
error: Content is protected !!