क्या शिक्षा मंत्री का लाइजन आफिसर गुंडा है…? DEO बेसिक को धमकी, गलत काम कर वरना थप्पड़ मार दूंगा

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) जितेंद्र सक्सेना ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने मंत्री के लाइजन ऑफिसर सुरेंद्र पाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि लाइजन अधिकारी उनसे ऐसा काम करने के लिए कह रहे थे, जो नियम विरुद्ध था। मना करने पर उन्होंने थप्पड़ मारने की धमकी दी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने महानिदेश विद्यालयी शिक्षा को भी जानकारी दी है। सवाल ये ही कि करने से इंकार करने वाले अधिकारीयों से जबरन गलत काम दबाव क्यों बनाया जा रहा है। अब तक इस मामले में शिक्षा मंत्री के लाइजन ऑफिसर की राजफ़ से कोई सफाई नहीं आई है। 

10 जुलाई को यूजेवीएन गेस्ट हाउस चिन्यालीसौड़ में लाइजन ऑफिसर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरोर के अध्यापक को पदोन्नत से पदस्थापना को यथावत रखने के संबध में मुझसे वार्ता की गई। इस पर उनको नियमों के बारे में जानकारी दी गई कि राजकीय प्राथमिक शिक्षा सेवा नियमावली के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (बालिका) के पदों केवल महिला अध्यापक को पदस्थापित किया जा सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) का आरोप है कि इतना कहने के बाद उन्होंने अभद्रता करते हुए कहा कि मुझसे इतना एटिट्यूड क्यों दिखा रहे हो। जितना कहा जा रहा है, उतना करें…। इतना ही नहीं राजकीय इंटर काॅलेज बड़कोट में भी इसी तरह अभद्रता जारी रखी और कहा कि यहां पर देखते-देखते थप्पड़ पड़ जाता है। मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूंगा तो तुम कुछ नहीं कर पाओगे। उन्होंने आगे लिखा कि मैं यह पत्र आपको अत्यंत दुखी मन से लिख पा रहा हूं।

शेयर करें !
posted on : July 18, 2020 10:33 am
<
error: Content is protected !!