उत्तराखंड: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी

देहरादून: एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने इसको देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कल दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा गर्जना के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से जान-माल को हानि होने की भी संभावना जताई गई है।

6 राज्यों में NIA की छापेमारी, 100 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी, उत्तराखंड भी शामिल! 

18 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने लोगों को गर्जना के दौरान बिजली से संचालन उपकरणों से दूर रहने और कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ब्रिकम सिंह ने उत्तराखंड चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सुझाव देते हुए कहा कि यात्रा पर आने से पहले मौसम की सटीक जानकारी लें।

शेयर करें !
posted on : May 17, 2023 10:22 am
error: Content is protected !!