6 राज्यों में NIA की छापेमारी, 100 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी, उत्तराखंड भी शामिल!

पूरे देश में गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ की कमर तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। आतंकवाद-नशीले पदार्थ तस्करों-गैंगस्टर गठजोड़ मामलों में NIA देशभर में 100 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

NIA की छापेमारी चल रही है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर एनआईए की टीम ने दबीश देकर तलाशी ले रही है. एनआईए की ओर से छापेमारी देश में आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग नेक्सस को तोड़ने के लिए की जा रही है.

इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि 6 राज्यों के 100 से ज्यादा इलाकों में NIA की टीम छापेमारी कर रही है, इन राज्य में उत्तराखंड भी शामिल है, उत्तराखंड के बाजपुर में NIA की टीम छापेमारी कर रही है, इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश मे भी एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है.

शेयर करें !
posted on : May 17, 2023 9:38 am
error: Content is protected !!