उत्तराखंड: करवट बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी, रेस्क्यू में बढ़ाएगा मुश्किल!

देहरादून: मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर 27 रवंबर के लिए मौसम विभाग ने सकर्त रहने के लिए कहा है। बारिश का अलर्ट जारी होने के साथ ही उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों और रेस्क्यू में जुटी एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम तेजी से ठंडा हो सकता है।

बड़ी चुनौती यह है कि सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को कैसे बचाया जाए। ऐसे ही मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। अगर बारिश और बर्फबारी होती है, तो रेस्क्यू कार्य में जुटी एजेंसियों के साथ ही अन्य लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, सरकार ने इस तरह के इंतजाम करने की तैयारी भी कर ली है, लेकिन सवाल है कि वो कितने कारगर होंगे।

शेयर करें !
posted on : November 26, 2023 1:49 pm
error: Content is protected !!