उत्तराखंड : सुबह से बदला हुआ है मौसम का मिजाज, आज 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट

देहरादून: प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम आजा भी बिगड़ा हुआ है। सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों के लिए पहले ही एडवाजरी जारी कर दी गई थी। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज छह जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।

हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 12 अगस्त को छह जिलों में भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।

शेयर करें !
posted on : August 12, 2023 11:06 am
error: Content is protected !!