उत्तराखंड : ना बारिश ना बर्फबारी, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी…

देहरादून: मौसम ठंड का कहर बरपा रहा है। बिना बारिश और बर्फबारी के लोग ठंड ठिठुर रहे हैं। पाला पड़ने और कोहरे के कारण बीमारियां भी लोगों को जकड़ रही हैं। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार अगले 16 जनवरी तक ठंड से निजात मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने मैदानों में शीतलहर, घने कोहरे और पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 16 जनवरी तक शीत दिवस रहने की संभावना है। बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त सर्तकता बरतने की जरूरत है।

हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत देहरादून, पौड़ी और नैनीताल के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 17 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि पिछले सालों में पोस्ट सीजन नवंबर से जनवरी में सामान्य वर्षा और बर्फबारी भी नहीं हुई। इस बार कुछ ज्यादा ही कम बारिश है। इसका प्रभाव सूखी ठंड के रूप में देखने को मिल रहा है।

शेयर करें !
posted on : January 14, 2024 3:49 pm
error: Content is protected !!