उत्तराखंड : मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 26 और 27 फरवरी को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, राजधानी देहरादून और अल्मोड़ा जिले में भी हल्की बारिश के आसार हैं।

चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों के कई गांव बर्फ से ढके हुए हैं। जबकि कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हैं। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदान तक सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा रखी है। दिन के समय धूप और सुबह शाम ठिठुरन वाली ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के अंतिम सप्ताह में पांच साल बाद पारा छह डिग्री सेल्सियस या इससे कम रहा है।

शेयर करें !
posted on : February 26, 2024 11:28 am
error: Content is protected !!