उत्तराखंड : अगले चार दिन रहें सावधान, भारी बारिश का अलर्ट!

देहरादून: मानसून के पहुंचने के साथ शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला अगले चार दिन भी जारी रहेगा। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया है।

भारी बारिश के दौरान मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जाहिर की गई है। मैदान से लेकर पहाड़  तक के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शेयर करें !
posted on : June 26, 2023 7:19 am
error: Content is protected !!