उत्तराखंड: इन जिलों में बारिश का अलर्ट, उफान पर नदी-नाले, भूस्खलन का खतरा बढ़ा

देहरादून: राज्य में मानसून के पहुंचने के बाद से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसून की बारिश लोगों को तर-बतर कर रही है। भारी बारिश के चलते पहाड़ों में कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा और अधिक बढ़ गया है। इस बीच मौसम विभाग ने 7 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में नहीं जाने की भी सलाह दी है।

राज्य ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका है। मौसम विभाग ने नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका है। अगले तीन दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है।

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। जिसके चलते हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

शेयर करें !
posted on : June 28, 2023 8:42 am
error: Content is protected !!