उत्तराखंड : हरदा की फोटो का ये क्या हाल कर दिया?

देहरादून: उत्तराखंड शांत प्रदेश है। लेकिन, चुनाव के वक्त अब अचानक से हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति का जोर दिखने लगा है। अब तक जो जंग जुबानी चल रही थी। उसमें फोटो के साथ छेड़छाड़ और कानून का भी दखल दिखने लगा है। भाजपा पांच साल के अपने कामों को छोड़कर मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मसले को राजनीतिक मुद्दा बना रही है। कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है।

इस फोटो के वायरल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। हरदा को इस फोटो में लंबी सफेद दाड़ी में दिखाकर मुस्लिम दिखाने का प्रयास किया गया है। इनकी इस फोटो को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट किया। मामले में कोटद्वार में कांग्रेस नेता एडवोकेट प्रवेश रावत ने पुलिस से नामजद शिकायत की है।

इस शिकायत के बाद भाजपा ने अपने आधिकारिक पेज से भी हरीश रावत की छेड़छाड़ के बाद वायरल की गई फोटो और शिकायती पत्र को वायरल किया गया है। इतना ही नहीं इसमें लिखा गया है कि हार दा, लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने के लिए पुलिस का सहारा, किस बात का डर है आपको।

ऐसे क्यों बौखला गए हैं आप? लेकिन आप जितनी मर्जी एफआईआर करवा लीजिए। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता नहीं झुकेगा और देवभूमि की संस्कृति को बचाने की लड़ाई लड़ता रहेगा। इससे एक बात तो साफ है कि भाजपा फिलहाल इस मसले को हाथ से नहीं देना चाहती है। पूरी ताक से हरीश रावत को निशाने पर लेकर चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है।

error: Content is protected !!