उत्तराखंड: सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर वोटिंग का उत्साह, देखें तस्वीरें

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। उत्तराखंड में कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं।

उत्तरकाशी जिले में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री धाम के मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए पहुंच गए थे।

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में आज सुबह 7:00 प्रारंभ हुई मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।  प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 9:00 बजे तक उत्तरकाशी जिले में 7.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शुरुआती 2 घंटे में पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9.12 प्रतिशत, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में 9.03 प्रतिशत और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 3.92 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के कार्य प्रबंध किए गए हैं। चुनाव की व्यवस्थाओं की निगरानी और निर्देशन के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जयकिशन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजा अब्बास, आरओ पुरोला देवानंद शर्मा आरो यमुनोत्री नवाजिश खलीक, एआरओ गंगोत्री बृजेश कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी आज तड़के से ही जिला मुख्यालय पर स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में डेरा डाले हुए हैं।

शेयर करें !
posted on : April 19, 2024 10:52 am
error: Content is protected !!