बड़कोट : महाविद्यालय में संपन्न हुआ “उत्तराखंड महोत्सव”, स्टूडेंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन

बड़कोड: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय उत्तराखंड महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। महाविद्यालय में विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक, शैक्षिक और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जा रहा है। आयोजन के प्रथम दिवस की विचार गोष्टि में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने कहा कि वास्तव में इस प्रकार के महोत्सव को मनाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। क्योंकि इससे न केवल हम अपनी माटी, संस्कृति और अतीत से जुड़ते हैं। बल्कि, महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास भी होता है।

उन्होंने कहा कि अपनी माटी, संस्कृति और अतीत से कटा हुआ व्यक्ति न तो परिवार के लिए उपयोगी बन सकता है और ना ही समाज के लिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इस महोत्सव में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की अपेक्षा की और इस महोत्सव को संपन्न कराने हेतु सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

वाद-विवाद प्रतियोगिता से इस प्रतियोगिता का विषय था। उत्तराखण्ड राज्य की स्थिति दशा एवं दिशा यह प्रतियोगिता डॉ. अंजू भट्ट और दया प्रसाद गैरोला, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के सरंक्षण में संपन्न हुई, जिसमें निर्णायक की भूमिका विनय शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल और दिनेश शाह, असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत ने निभाई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

प्रथम स्थान पर अखिलेश, बीएससी तृतीय, द्वितीय स्थान पर कुमारी अंजली बीए प्रथम, और तीसरे स्थान पर निरीश नौटियाल बीएससी तृतीय वर्ष ने हासिल किया। साथ ही साक्षी, ऋषभ कुमार, राहुल भारती और शिवानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसी क्रम में द्वितीय दिवस 11 नवंबर को हस्तनिर्मित पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और ज्वलंत समस्याएं था। यह प्रतियोगिता डॉ. डीएस मेहरा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान के संयोजन में सम्पन्न हुई। इसमें डॉ. बीएल थपलियाल और डॉ. अंजू भट्ट व डॉ. जगदीश चंद्र रस्तोगी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

इस प्रतियोगिता में कुमारी काजल बीएप्रथम वर्ष पहले, अखिलेश बीएससी तृतीय वर्ष दूसरे और साक्षी और स्वाति ने तीसरा स्थान हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार साक्षी शाह ने प्राप्त किया। वहीं, दूसरी ओर स्लोगन प्रतियोगिता में अखिलेश बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र ने प्रथम स्थान, आशीष कुमार ने द्वितीय और अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार उर्वशी के नाम रहा।

12 नवंबर को महाविद्यालय में वॉलीबाल, रंगोली और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता डॉ. युवराज के संरक्षण में संपन्न हुई, जिसमें डॉ. बीएल थपलियाल, असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान और विनय शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल ने रेफरी और राहुल राणा ने स्कोरर की भूमिका निभाई। दिनेश शाह असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत और दया प्रसाद गैरोला असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी ने प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डॉ. डीएस मेहरा ने प्रतियोगिता के आरंभ में छात्र-छात्राओं को कुशल निर्देश एवं परामर्श दिए तथा प्रतिभाग करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन किया बॉलीवाल प्रतियोगिता में कला संकाय एवं विज्ञान संकाय की दो टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कला संकाय की टीम ने विज्ञान संकाय की टीम को 5 प्वाइंट से सिकस्त देकर प्रथम स्थान पर रही।

खो-खो प्रतियोगिता में भी कला संकाय की छात्राओं ने बाजी मारी खो-खो प्रतियोगिता में कला वर्ग और विज्ञान वर्ग की 2 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें कला वर्ग ने विज्ञान संकाय को 5 पॉइंट से मात देकर खिताब अपने नाम किया कला संकाय की टीम में सोनिया बिष्ट कप्ता, साक्षी राणा, आंचल रावत, स्वाति, अंजली, रेशमा, सोनिया, काजल और आरती ने शानदार प्रदर्शन किया विज्ञान संकाय की टीम में हिमानीए सोनी तोमरए अनुराधाए शिवानी बिष्टए आंचल राणाए आदि ने प्रतिभाग किया।

दूसरी ओर रंगोली प्रतियोगिता डॉ. अर्चना कुकरेती, असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञानद्ध के संयोजन में सम्पन्न हुई। संगीता रावत, असिस्टेंट प्रोफेसर समाज शास्त्रद्ध ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। रंगोली में काजल, बीए प्रथम वर्षद्ध प्रथम स्थान अवंतिका, बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान तथा काजल राणा, बीएतृतीय वर्ष, तृतीय स्थान हासिल किया साथ ही निर्मला और शिवानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि दिनांक 13 नवंबर 2021 को महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता एवं वैक्सीनेशन अभियान हेतु ष्जागरूकता कार्यक्रमष् आयोजित किया जाएगा साथ ही 13 नवंबर 2021 को विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

शेयर करें !
posted on : November 12, 2021 10:00 pm
error: Content is protected !!