उत्तरकाशी: बारिश का कहर, दुकानों में घुसा पानी, सड़क पर बहने लगा नाला

मोरी : पहाड़ा से मैदान तक लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बोल्डर गिरने से कई रास्ते अवरुद्ध हैं।

मौसम विभाग ने कई जिलों में आने वाले दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी जिले के मोरी में भारी बारिश के कारण बाजार के बीचों-बीच आने वाले नाले में उफान आ गया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बारिश का कहर देखने को मिला। आपको बता दें कि आज मंगलवार को मोरी बाजार में भारी बारिश के कारण कई दुकानदारों में पानी घुस गया जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। इसी के साथ कई घरों में भी पानी और मलबा घुस गया। लोग दहशत में जी रहे हैं।

शेयर करें !
posted on : August 3, 2021 3:25 pm
error: Content is protected !!