उत्तरकाशी: आपदा प्रभावित गांव पहुंचे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, डरवाना है तबाही का मंजर

उत्तरकाशी: जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण आपदा प्रभावित माडों गांव पहुंचे। इसी गांव में रविवार देर रात को भारी बारिश से बादल फटने की घटना हुई, जिसमें 3 लोगों की जनहानि भी हुई है। तबाही में माधुरी भट्ट पत्नी देवानंद भट्ट, ऋतु भट्ट और इनकी बिटिया गौरी की मौत हो गई।

पूर्व विधायक ने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। इधर पूरे मांडों गांव के अनेक घरों में भारी मलवा घुसा हुआ है। जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हैं। लोगों ने देर रात से ही अन्य जगहों पर शरल ले रखी है। स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सरकार से मांग की कि आपदा रेस्क्यू में तेजी लायी जाए।

उन्होंने गांव में पेयजल, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही प्रभावितों को उचित मुआवजे की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि वे अभी आपदाग्रस्त कंकराड़ी, मुस्टिकसौड़ और अन्य जगहों पर जा रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में हम पूरी तरह से प्रभावितों के साथ हैं।

शेयर करें !
posted on : July 19, 2021 12:12 pm
error: Content is protected !!