उत्तरकाशी : सरकार पर बरसे पूर्व विधायक, जिला मुख्यालय में निकाली जनाक्रोश रैली

उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के आह्वान पर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैली और धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने इस दौरान सरकार को पूरी तरह नाकाम करार दिया। कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे, वो आज तक पूरे नहीं हुए हैं।

पूर्व विधायक ने कहा कि शहर के बीच तांबाखानी में पड़े कूड़े के निस्तारण के लिए जगह उपलब्ध करवाने में असफल हुई है। सरकार की असंवेदनशीलता के चलेत विभिन्न क्षेत्रों में नेटवर्क की बदहाल स्थिति है। विधानसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तरकाशी के आजाद मैदान में बाबा विश्वनाथ की कसम खाकर कहा था कि सरकार बनते ही लंबित जल विद्युत परियोजनाओं को 6 माह फिर से शुरू किया जाएगा।

साथ ही किसानों के कृषि ऋण माफी, युवाओं को रोजगार, बन्द पड़े इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई संस्थान, भटवाड़ी का तहसील भवन और अनेक क्षेत्रीय जनसमस्याओं के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। लोगों ने सरकार की जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। इसके बाद हनुमान चैक में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।

शेयर करें !
posted on : January 21, 2021 12:18 pm
error: Content is protected !!