फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा पर सरकार का फैसला, तय हो गई नई डेट

देहरादून:  विवादित फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी। फारेस्ट गार्ड भर्ती की पुनर्परीक्षा 14 फरवरी को होगी। हालांकि सरकार ने यह फैसला लिया है कि यह परीक्षा केवल सात परीक्षा सेंटरों के अभ्यर्थियों के लिए होगी। ये वह सेंटर हैं, जिनमें गड़बड़ी पाई गई थी। उत्त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एसआईटी जांच के बाद यह फैसला लिया है।

16 फरवरी 2020 को वन आरक्षी की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमे नकल की शिकायत आयोग को मिली थी. जिसके बाद मामले में एसआईटी जांच कराई गई। जांच में कुल 57 अभ्यर्थियों के नकल की बात सामने आ चुकी है, जिसमें से 47 की तो पहचान कर ली गई। हालांकि अभी मामले में जांच जारी है। लेकिन, 10 की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

इसके लिए इन 10 अभ्यर्थियों ने जिन सेंटरों पर परीक्षा दी थी, उन पर फिर से परीक्षा कराई जा रही है, जिससे नकलचियों के चयन की सम्भावना को खत्म किया जा सके। आयोग के अनुसार इन सात परिक्षा केंद्र वाले अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा देनी होगी, नहीं तो उन्हें चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा. इनमे कुल 2946 अभ्यर्थि शामिल हैं।

शेयर करें !
posted on : January 21, 2021 12:06 pm
error: Content is protected !!